India vs south Africa third test match is going on in Johannesburg. Team India won the toss and chose to bat first. The pitch seems to be really difficult to score runs for batsman. Indian batsman Cheteshwar Pujara played slower innings in this match and he was trolled on social media. Pujara played 53 balls to get his first run. This news might surely make you shock. Team India got all out just in 187 runs. Whereas South Africa lost its first wicket in 6 runs. Know how people reacted on Cheteshwar Pujara's slow batting. Watch video now.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आख़िरी मैच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि टीम इंडिया किसी भी हाल में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया का हर खिलाड़ी बेहतर करने और देर तक क्रीज़ पर बनने रहने के चक्कर में नज़र आया. कुछ ऐसा ही चेतेश्वर पुजारा ने किया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए. दरअसल पुजारा ने अपना पहला विकेट 53 गेंद खेलने के बाद लिया. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक उड़ाया. जानें पूरी ख़बर.